बिजनौर: उत्तर प्रदेश में गन्ना सीजन चरम पर पहुंच गया है, लेकिन मिलों द्वारा अभी तक पिछले सीजन का भुगतान नही किया गया है। दुसरी तरफ राज्य सरकार ने भी एसएपी (राज्य सलाहकार मूल्य) की घोषणा नही की है, जिससे किसान नाराज है। गन्ना बकाया भुगतान न होने तथा गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं होने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजनौर चीनी मिल में पहुंचकर ट्रैक्टरों पर काले झंडे बांधे। कुछ किसान भी ट्रैक्टर पर काले झंडे बांधकर मिल में पहुंचे।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने जिले के कई गांवों में किसानों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जिले से अधिक से अधिक किसानों को 26 जनवरी की परेड में शामिल होने के लिए लेकर जाया जाएगा। हर गांव से एक ट्रैक्टर व 11 लोग परेड में शामिल होंगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजनौर चीनी मिल में किसानों से भी बात की। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दि है कि, जिले में किसी भी मंत्री का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। गन्ना विभाग द्वारा बार बार समीक्षा और दिशा निर्देशों के बावजूद मिलें भुगतान करने में विफल रही है।
चीनी मिलों का कहना है की वे आर्थिक संकट से गुजर रहे है जिसके कारण गन्ना भुगतान करने में दिक्कत हुई है।