एमएसपी वृद्धि से चीनी मिलों के परिचालन मुनाफे में छह प्रतिशत का सुधार होगा

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये 

मुंबई 15 फरवरी (PTI) सरकार के द्वारा चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य में वृद्धि करने की पहल चीनी मिलों के लिए अच्छी खबर है और इसके कारण इन कंपनियों के परिचालन मुनाफे में छह प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

सरकार ने चीनी की अत्यधिक आपूर्ति की स्थिति से जूझ रहे चीनी उद्योग को समर्थन देने के लिए चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) को 29,000 रुपये प्रति टन (जून 2018 में घोषित) से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति टन कर दिया है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि इससे परिचालन लाभ में लगभग दो रुपये किलो की वृद्धि होने की संभावना है, जो परिचालन मार्जिन में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

इक्रा ने कहा, “चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि चीनी मिलों के लिए सकारात्मक है और उम्मीद है कि चीनी मिलों के परिचालन मार्जिन में मौजूदा स्तर के मुकाबले लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाये का निपटारा करने में भी मदद करेगा।”

उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में चीनी कीमतें नरम यानी लगभग 29,000 रुपये प्रति टन थी जिससे जनवरी 2019 के अंत तक गन्ने का बकाया बढ़कर लगभग 20,000 करोड़ रुपये हो गया था।

इक्रा रेटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सब्यसाची मजूमदार ने कहा, “एमएसपी बढ़ोतरी चीनी मिलों के लिए सकारात्मक है।’’

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here