यूपी में आफत की बारिश का कहर, अबतक 49 लोगों की मौत

नई दिल्ली/लखनऊ: मॉनसून की बारिश ने कहर बरपाया. आफत की इस बारिश में उत्तर प्रदेश में 49 लोगों की जान जा चुकी है. लगातार हो रही बारिश से जाम, जलभराव और सड़क धंसने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि अब तक बारिश और तूफान से शनिवार (28 जुलाई) तक 49 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. प्रदेश के कई जिलों में शहरों से लेकर गांव तक में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. पानी से कहीं सड़कें बह गईं तो कहीं सड़कें नहर बन चुकी हैं. नोएडा के बाद शाहबेरी के बाद प्रदेश में भारी बारिश की वजह से मकान गिरने के कई हादसे हुए हैं.

सरकारी आकड़ों के मुताबिक, बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 49 लोगों की मौत हो गई है. आगरा में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, जहां भारी बारिश में छह लोग मारे गए. मैनपुरी और मेरठ में चार मौतें हुईं, जबकि मुजफ्फरनगर और कासगंज में तीन मौतें हुईं। बरेली में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कानपुर देहात, मथुरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, रायबरेली, जालौन, जौनपुर और प्रतापगढ़ में एक मौत की खबर है.

SOURCEZee News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here