जुलाई में यूक्रेन की चीनी निर्यात ४६ % घटी

चीनी मंडी : यूक्रेन की जुलाई २०१८ की चीनी निर्यात जून महीने की तुलना में ४६ % घटी है. यूक्रेनी चीनी मिलों की तरफ से जुलाई में कुल ३६.७ हजार टन चीनी ही एक्सपोर्ट की गयी है. द प्रेस सर्विस ऑफ़ द उक्र्त्सुकोर नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ शुगर प्रोडूसर्स ऑफ़ यूक्रेन ने उक्रिन्फोर्म के हवाले से यह खबर दी है.

‘इस साल की जुलाई में उक्रेनियन चीनी उत्पादको ने ३६, ७०० टन चीनी एक्सपोर्ट की है. यह जून महीने की तुलना में ४६ % घटी है. उक्र्त्सुकोर के एनालिटिकल विभाग के प्रमुख रुस्लाना बुतय्लो ने बताया की, उक्रेन की उज्बेकिस्तान को चीनी की निर्यात -८९ % रही है. उज्बेकिस्तान से डिमांड घटने से उक्रेन के निर्यात में भी कमी दिख रही है. इसके आलावा उक्रेन ने माल्डोवा ४%, अज़रबैजान ५३ %, और ताजीकिस्तान को ३% प्रतिशत चीनी की एक्सपोर्ट की है.

सितम्बर २०१७ – जुलाई २०१८ तक यूक्रेनी चीनी मिलों की तरफ ५,३८,००० टन चीनी का एक्सपोर्ट किया गया, ये पिछले साल की तुलना में २६ % कम है. उक्रेन में २८०००० हेक्टर में शुगर बीट की फसल है, यह भी पिछले साल की तुलना में १३ % कम है. और इस साल यूक्रेन में केवल ४० चीनी रिफायनरीज शुरू है.

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here