बिजनौर: जिलें में लक्ष्य के अनुरूप बकाया भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों को नोटिस भेजी गई है। भुगतान में देरी के चलते डीएम रमाकांत पांडेय के निर्देश पर डीसीओ यशपाल सिंह ने चीनी मिलों को नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिये बकाया में देरी पर चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम पांडेय ने सोमवार को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पाया की, चीनी मिलों ने लक्ष्य के अनुरूप भुगतान में देरी की है। डीएम ने चीनी मिलों को इस सप्ताह भुगतान का लक्ष्य दिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Are meeting lene se kya fayda hai ganna kisan ka payment itna late krte hai .kisan kya kre.chini mill wale kisano ka ganna leker bhul jate hai .