शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 10,700 अंक के नीचे

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच उत्पादन नीति पर ओपेक की बैठक से पहले धातु एवं पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में करीब 300 अंक गिर गया। निफ्टी भी 10,700 अंक के नीचे आ गया।
 हुवावे की मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वानझोउ के कनाडा में गिरफ्तार किये जाने और अमेरिका प्रत्यर्पण की खबरों के बीच अमेरिका और चीन के मध्य व्यापार मोर्चे पर शांतिपूर्ण बातचीत की संभावनाएं धूमिल होने से वैश्विक निवेशकों की धारणा प्रभावित हुयी।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 298.53 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,585.88 अंक पर आ गया। बुधवार को सेंसेक्स 249.90 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 35,884.41 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 94 अंक यानी 0.87 प्रतिशत गिरकर 10,688.90 अंक पर आ गया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर (रेपो दर) में कोई बदलाव नहीं किया है, इससे घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हुयी। प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी फोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 357.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 791.59 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।
एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 2.26 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.06 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.28 प्रतिशत नीचे रहा।
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here