करनाल: हरियाणा में भी 2020 – 2021 गन्ना पेराई सत्र का आगाज़ हो चूका है, चीनी मिलों ने पेराई सत्र की तैयारियां पूरी कर ली है। गन्ना उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि, द करनाल सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के नए पेराई सत्र की शुरूआत 10 नवंबर को होगी। उन्होंने किसानों से ज्यादा से ज्यादा गन्ना पेराई के लिए भेजनी की अपील की। उपायुक्त यादव चीनी मिल की बोर्ड कमेटी की मीटिग को संबोधित कर रहे थे।बैठक में एमडी शुगर मिल अदिति ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मिल द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। मिल का घाटे से उभरे इसके लिए मिल द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं।इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता, ओमपाल, पवन कल्याण, जोगिन्द्र सिंह, प्रकाश चंद उपस्थित थे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.