कोल्हापुर में ट्रकचालकों का ‘अनशन’ आज से

ट्रांसपोर्ट के देशव्यापी चक्काजाम आंदोलन में ‘कोल्हापुर जिला लॉरी ऑपरेटर्स असोसिएशन’ भी हिस्सा बने है। जिले के १० हजार ट्रक बंद है और कल से ट्रक मालक-चालक इन्होने कपल्हापुर उजलाईवाडी में ‘अनशन’ का प्रारम्भ किया।

समाज के सभी व्यापारी, औद्योगिक और मजदूर संघठन ने भी ट्रांसपोर्ट असोसिएशन के चक्काजाम आंदोलन का समर्थन किया। पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े हुए दाम, टोल नाके पर होने वाला भ्रष्टाचार, थर्ड पार्टी इन्शुरन्स के हप्ते पर वार्षिक वृद्धि इन सभी का विरोध दर्शाने के लिए ट्रांसपोर्ट्स असोसिएशन ने चक्काजाम आंदोलन चालू किया। इस आंदोलन की तीव्रता हररोज बढ़ती जा रही है।

लॉरी ऑपरेटर्स संघठन ने आंदोलन के पहले दिन ही ‘अनशन’ के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी। लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से इनकार किया और मंडप भी हटा दिया था।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here