यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
भोपाल 08 मई (वार्ता) गर्म हवाओं और सूरज के तीखे तेवर के चलते मध्यप्रदेश के कई शहरों में लू के हालात बने हुए हैं।
प्रदेश का सबसे गर्म शहर 44़ 2 डिग्री के साथ आज भी खजुराहो रहा। नौगांव में भी पारा 44 डिग्री पर पहुंचा।
इसके साथ ही ग्वालियर, होशंगाबाद, दमोह, रीवा, सीधी और खरगोन में भी तापमान 43 से 43़ 5 डिग्री के बीच कायम है।
राजधानी भोपाल में कल के मुकाबले पारा कुछ और उछलने के साथ अधिकतम तापमान 41़ 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 1़ 2 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27़ 8 दर्ज हुआ है। यहां भी दोपहर में गर्म हवाएं चलती रही।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता ने यह जारी देते हुए बताया कि अगले चौबीस घंटों में भी प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहेगा। भोपाल में भी आकाश साफ रहेगा और तापमान में कुछ बढ़ोतरी का अनुमान है।