यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
नयी दिल्ली,1 मई, खाद्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार देर रात जारी किए गए आदेशों के अनुसार चीनी मिलें मई माह में खुले बाजार में 21 लाख टन तक चीनी बिक्री कर सकती हैं। इस महिने की ब्रिकी में बीते माह की तुलना में 3 लाख टन ज्यादा है। गौरतलब है कि कि खाद्य मंत्रालय द्वारा अप्रैल माह के लिए 18 लाख टन तक चीनी बिक्री की मंजूरी दी गयी थी।
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि इस सीमा में चीनी के बजाय बी-हेवी सीरा यानि मौलासिस से एथनॉल बनाने के लिए दी अतिरिक्त मात्रा भी शामिल की गयी है ताकि मिलों को निर्यात प्रैौत्साहन भी मिल सके।
मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक आदेशों का उल्लंघन करने वाली मिलों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सख्त कार्यवाही होगी।