इस मिल की जब्त हुई सवा लाख क्विंटल चीनी

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

सोलापुर : चीनी मंडी

2018 – 2019 सीझन में किसानों का 33 करोड़ रूपये एफआरपी बकाया चुकाने में विफ़ल रही सिद्धनाथ मिल पर चीनी आयुक्त कार्यालय द्वारा ‘आरआरसी’ की तहत कार्रवाई हुई और तकरीबन 1 लाख 24 हज़ार 615 क्विंटल चीनी जब्त की गई। इस मिल के चेअरमैन कांग्रेस के नेता और भूतपूर्व एमएलए दिलीप माने है।

2018 – 2019 सीझन में बकाया भुगतान में नाकाम जिले की 17 मिलों पर जनवरी में ‘आरआरसी’ के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे। उसके बाद 17 में 7 मिलों ने किसानों का बकाया भुगतान किया और कुछ मिलों ने केंद्र सरकार द्वारा सॉफ्ट लोन मिलने के बाद बकाया चुकाने का फैसला किया था। सिद्धनाथ चीनी मिल का प्रबंधन 33 करोड़ रूपये में थोड़ी भी रकम का भुगतान करने में नाकाम रही थी। इसलिए चीनी आयुक्त कार्यालय ने 23 मई को सिद्धनाथ मिल के खिलाफ ‘आरआरसी’ के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था। बुधवार को उत्तर सोलापुर तहसीलदार कार्यालय द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here