अमरोहा: सहकारी चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि मिल प्रबंधन ने सत्र के गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल यादव ने कहा कि, किसानों का भुगतान यह हमारी प्राथमिकता थी, और हमने उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा, चीनी मिल द्वारा 23 मार्च 2024 तक खरीदे गए गन्ने के मूल्य का भुगतान पहले ही कर दिया गया था। इसके बाद से लेकर चीनी मिल बंद होने तक खरीदे गए गन्ने का कुल भुगतान 744.01 लाख रुपये 7 मई को किसानों के खाते में भेज दिया गया।
प्रधान प्रबंधक राहुल यादव ने कहा कि, यह पहला मौका है, जबकि चीनी मिल के पेराई सत्र का समापन होने के एक माह के भीतर पूरा बकाया भुगतान किया गया है।पहले भुगतान को लेकर किसानों को धरना प्रदर्शन से लेकर आंदोलन तक करने पड़ते थे। लेकिन अब हालात काफी बदल गये है, जिससे किसान भी काफी संतुष्ट है।