बस्ती : चीनी मिल मुंडेरवा के प्रबंधन ने किसानों को शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। मिल द्वारा भुगतान के चलते किसानों को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दे की, पेराई सत्र में 36 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की गई थी, और किसानों का कुल 109.95 करोड़ गन्ने के मूल्य का भुगतान किया जाना था। बनकटी ब्लॉक के कबरा व धौरहरा गोचना में किसानों द्वारा तैयार की जा रही गन्ने की नर्सरी कार्य का शुभारंभ के दौरान मुंडेरवा चीनी मिल के जीएम विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि, तीन मार्च तक के पेराई के गन्ना मूल्य का एक सप्ताह पूर्व ही 104.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका था।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार,उन्होंने कहा कि शेष बकाया 5 करोड़ 85 लाख रुपये भी किसानों को शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। किसानों के मदद के लिए सरकार द्वारा गन्ने की खेती के लिए अनुदान पर कीटनाशक,उर्वरक समेत अन्य सामग्री दी जाती है।इस समय शरद कालीन गन्ना बुआई पर जोर दिया जा रहा है। इसके पूर्व लक्ष्य के अनुसार 10 लाख गन्ने के पौधे तैयार करने का कार्य चल रहा है।सीसीएम कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि, किसानों को नर्सरी तैयार करने में उर्वरक समेत अन्य आवश्यक सामग्रियों के लिए मिल में संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान उप महाप्रबंधक ओपी पांडेय, उपेंद्र कुमार, एनपी वर्मा, केएम पांडेय, उद्धव प्रसाद, उमेश सिंह, महेंद्र वर्मा मौजूद रहे। प्लास्टिक ट्रे में नर्सरी तैयार करने का कार्य बनकटी ब्लॉक के कबरा में किसान लक्ष्मी प्रसाद व धौरहरा गोचना में रामजग चौधरी ने शुरू किया।
चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।