पुणे : चीनी मंडी
महाराष्ट्र में 2019 – 2020 चीनी सीजन शुरू हो के अब एक महिना बीत गया है, और खबरों के मुताबिक 13 मिलों ने किसानों को 100 प्रतिशत और 53 मिलों ने 60 प्रतिशात से कम एफआरपी का भुगतान किया हैै। राज्य में गन्ना किसानों का आरोप है की गन्ना पेराई के बाद 14 दिनों के भीतर एफआरपी भुगतान अनिवार्य होने के बावजूद कई सारी मिलें भुगतान करने में विफल साबित हुई है। राज्य में 22 दिसंबर तक 134 चीनी मिलों द्वारा गन्ना पेराई चालू था। मिलों ने 118.77 लाख टन गन्ने की पेराई कर के 114.70 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन किया। इस दौरान राज्य में चीनी रिकवरी 9.66 प्रतिशत रही।
महाराष्ट्र में सुखे की वजह से गन्ना फसल क्षेत्र कम हुआ है, और उसी वजह से गन्ना उत्पादन में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसका सीधा असर चीनी उत्पादन पर होने की पुरी संभावना है। चीनी मिल पूरी कार्यक्षमता से चलाने के लिए मिलर्स को जद्दोजहद करनी पड रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.