टिकौला चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में कुछ ही गिनी चुनी मिलें है, जिन्होंने गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया है। इस पंक्ति में टिकौला चीनी मिल सबसे आगे है।मिल प्रबंधन ने किसानों को समय पर सभी भुगतान कर अन्य मिलों के सामने मिसाल रखी है। टिकौला चीनी मिल ने इस सीजन का रिकॉर्ड 640 करोड़ का भुगतान कर दिया है। खास बात यह है की, मिल ने पेराई सत्र समाप्ति के 3 दिन बाद ही किसानों का सभी भुगतान कर दिया।

भास्कर जिले में आठ चीनी मिल है, जिनमें खतौली, टिकौला, मंसूरपुर, तितावी, खाईखेड़ी, रोहाना, मोरना, भैसाना शामिल हैं। टिकौला के बाद खतौली और मंसूरपुर चीनी मिल भी गन्ना आपूर्ति के 14 दिन के अंदर किसानों का भुगतान कर रही है। टिकौला चीनी मिल के निदेशक निरंकार स्वरूप के अनुसार, मिल प्रबंधन के लिए किसानों का हित प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here