महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: इस पेराई सीजन में उत्तर प्रदेश की कुछ चीनी मिलें शत प्रतिशत गन्ना भुगतान करने में कामयाब रही है, इस कड़ी में सिसवा चीनी मिल का भी नाम जुड़ गया है। मिल ने किसानों से खरीदे गये गन्ने का पूरा भुगतान कर दिया है।
आपको बता दे की, इंडियन पोटाश लिमिटेड सिसवा चीनी मिल ने 3 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 69.32 करोड़ का संपूर्ण भुगतान कर दिया है। मिल के गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह ने कहा कि, मिल प्रबंधन ने 3 मार्च तक का क्रय किए हुए गन्ने का 7 करोड़ 95 लाख रुपए सहित कुल 69 करोड़ 32 लाख का भुगतान किसानों किया है।