नगलामल चीनी मिल द्वारा शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान

मेरठ: शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान करने वाली मिलों में अब नगलामल मिल का भी नाम शुमार हो गया है। मिल द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान होने से किसानों ने प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सोमवार को भ्रमण के लिए पहुंचे डीसीओ को यूनिट हेड ने समिति को भेजी गई एडवाइजरी की कॉपी भी उपलब्ध कराई। यूनिट हेड वाईडी शर्मा ने कहा कि, पेराई सत्र 2020-21 में मिल ने लगभग 106 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा था जिसका कुल देय 33,785.32 लाख रुपए था। मिल प्रशासन ने सोमवार को गन्ना भुगतान समिति को भेजने के साथ परिषद अंशदान का भुगतान भी कर दिया। गन्ना विभाग के एलडी शर्मा ने किसानों से अपील की कि, आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना सर्वेक्षण का काम शुरु हो गया है, और किसान स्वयं मौजूद रहकर अपने गन्ना रकबा का सत्यापन करें।ऑनलाइन घोषणापत्र आवश्य भरें ताकि पेराई सत्र में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here