धामपुर: उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान और अगले पेराई सत्र की तैयारियों में जो मिलें सबसे आगे है, उनमें धामपुर चीनी मिल भी शामिल है। चीनी मिल ने पेराई सत्र शुरू होने की अनुमानित तारीख की घोसणा कर दी है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, धामपुर चीनी मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने कहा कि, मिल ने पेराई सत्र 2020-21 का शत प्रतिशत 764.30 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। महाप्रबंधक (गन्ना) ओमवीर सिंह ने कहा कि, आने वाले पेराई सीजन में मिल पिछले सालों की तुलना में करीब दस दिन पहले चलेगी। पिछले साल चीनी मिल 29 अक्टूबर को शुरू हुई थी, लेकिन इस साल 19 अक्टूबर को चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। बीते सत्र में धामपुर चीनी ने पेराई के क्षेत्र में देश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया था। उनका प्रयास है कि आने वाले सत्र में धामपुर चीनी मिल पेराई के क्षेत्र में नंबर वन होने का रिकॉर्ड दोहरा सकें।
आपको बता दे, देश में आने वाले पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है और कई राज्यों में चीनी मिलों को निर्देश दिया गया है की वे आने वाले सीजन में समय से पेराई सत्र शुरू करे।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link