चीनी मिल में बेकार पड़ा है 10,000 टन गन्ना

किसुमु (केन्या): यहां की किबोस शुगर एंड अलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केएसएआईएल) को कुछ दिन पहले बंद कर दिया गया, जिससे मिल में 10,000 टन से अधिक गन्ना बेकार हो गया है। केन्या के राष्ट्रीय पर्यावरण प्रबंधन प्राधिकरण (NEMA) ने स्थानीय किबोस नदी में प्रदूषित पानी और कचरा बहाने तथा आसपास के पर्यावरण को नष्ट करने के आरोप में इस मिल को बंद करने का आदेश दिया था।

उधर, मिल के 9 अधिकारियों ने किसुम के गवर्नर प्रो. आन्यांग न्याओंगो और NEMA के क्षेत्रीय कार्यालय ‘किसुमू शुगर-बेल्ट कॉरपोरेटेटिव यूनियन’ (केएसबीसीयू) को एक ज्ञापन सौंपकर सरकार से मिल को फिर से चालू करने की अनुमति मांगी है। मिल अधिकारियों का कहना है कि मिल में 10,000 टन गन्ना बेकार पड़ा है तथा खेतों में भी 3 लाख टन गन्ने की कटाई होनी बाकी है। इसी के मद्देनजर मिल को फिर से चालू करने की अनुमति देने की अपील की गई है।

इससे पहले कुछ लोगों ने नेमा के आदेश को एक ‘राजनीतिक कदम’ बताते हुए किसुमू की सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मिल बंद होने से किसानों और कर्मचारियों को नुकसान होगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here