नांदेड़ : नांदेड़ संभाग की 30 चीनी मिलों ने इस वर्ष गन्ना पेराई शुरू की थी। फिलहाल इन मिलों में कटाई का सीजन खत्म हो चुका है। इन मिलों ने कुल 106 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन किया है और 106 लाख टन गन्ना पेराई की है।
इस साल सीजन की शुरुआत 22 अक्टूबर को लातूर जिले की एक निजी चीनी फैक्ट्री सिद्धि शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज के पेराई के साथ हुई। संभाग में 30 मिलों ने पेराई में हिस्सा लिया था। इसमें परभणी जिले में सात निजी मिलें, हिंगोली जिले में दो निजी और तीन सहकारी मिलें, नांदेड़ जिले में पांच निजी और एक सहकारी मिल और लातूर जिले में छह सहकारी और छह निजी मिलें शामिल थी। इस विभाग की औसत चीनी रिकवरी 10.02 प्रतिशत है।