मेरठ: मवाना मिल ने गुरुवार को 14.03 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया। मिल द्वारा भुगतान करने से किसानों को काफी राहत मिली है। मिल ने 26 नवंबर 2020 तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने कहा कि, मवाना मिल इस वर्ष 24 फरवरी तक कुल 125.63 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है, जो कि पिछले वर्ष से 10.89 लाख क्विंटल अधिक है। SMS मिलने पर गन्ने की कटाई करें एवं चीनी मिल को साफ ताजा व जड़ पत्ती रहित गन्ना निर्धारित हाड़े पर ही चीनी मिल को आपूर्ति करें।