मेरठ: उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान को लेकर प्रसाशन सख्त नजर आ रही है और इसका असर भी दिख रहा है।
मवाना चीनी मिल ने 2019-20 पेराई सत्र का लंबित 14.20 करोड़ रुपयों का भुगतान किया है। मिल ने पेराई सत्र 2019-20 का कुल 656 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने कहा कि, 2020-21 सीजन का गन्ना भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा। 2020-21 में 31 दिसंबर तक मिल ने 10.61 प्रतिशत रिकवरी के साथ कुल 64.64 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है।