हरिद्वार: लिब्बरहेड़ी चीनी मिल से जुड़े किसानों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है। चीनी मिल ने गन्ना किसानों को पिछलें सीजन के बकाये में से 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। 10 अप्रैल तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान जल्द किसानों के बैंक खातों में आ जाएगा।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल की ओर से चीनी मिलों को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दी गई है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लक्सर चीनी मिल के भी कुछ भुगतान देने की उम्मीद है। वहीं इकबालपुर चीनी मिल भी कुछ भुगतान देगी।
नए पेराई सत्र के आगाज के साथ ही प्रसाशन इस कोशिश में जुटा हुआ है पिछला बकाया सब भुगतान हो जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Good