बाढ़ के बाद, अब महाराष्ट्र में एक भयंकर सड़क हादसे ने ली 15 लोगों की जान

धुले: महाराष्ट्र अभी बाढ़ के प्रकोप से उबर ही रहा था की, एक भयंकर सड़क दुर्घटना ने वापस से राज्य में मायूसी फैला दी है।

महाराष्ट्र के धुले में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा महाराष्ट्र परिवहन सेवा बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर से हुआ। इस हादसे में 35 से अधिक घायल हो गए है।

पुलिस ने कहा कि राज्य से चलने वाली बस औरंगाबाद से शाहदा की तरफ जा रही थी जब टक्कर हुई। धुले नियंत्रण कक्ष के अधिकारी एएल पाटिल के अनुसार, यह दुर्घटना नीमगुल गांव के पास हुई है।

घायलों को चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छह मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना का प्रभाव ऐसा था कि बस और ट्रक दोनों के सामने के हिस्से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कंटेनर और बस दोनों के ही ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here