मेरठ, उत्तर प्रदेश: चीनी मिलों के पेराई सीजन पर अब कोरोना संक्रमण का संकट मंडरा रहा है। दौराला चीनी मिल के 16 कर्मी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हडकंप मच गया है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक स्थानीय प्रशासन और मिल प्रबंधन ने अब मिल के सभी 600 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया है। जिला प्रशासन ने दौराला चीनी मिल के बाद जिले के सभी चीनी मिलों में कर्मचारियों के कोरोना जांच के आदेश दिये गए हैं। एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय ने कहा की, संक्रमित कर्मचारियों वाले मिल परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कर्मचरियों को उचित दूरी बनाने के साथ मास्क लगाने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
कोरोना के मामलों में देश में वृद्धि देखि जा रही है और इस बीच प्रसाशन ने सभी को एहितयात बरतने क कहा है।