मवाना: उत्तर प्रदेश में चीनी सीजन अब अंतिम दौर में है, और कई मिलों ने किसानों का बकाया भुगतान करना शुरू किया है। इसमें अब मवाना चीनी मिल का नाम भी जुड़ गया है। मिल प्रबंधन ने शनिवार को 17.50 करोड़ रुपये गन्ना समितियों को भेज दिए है। मवाना चीनी मिल 17 अप्रैल तक 181.11 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है, जो पिछले वर्ष से 13.63 लाख क्विंटल ज्यादा है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने किसानों से आग्रह किया कि, मोबाइल पर एसएमएस मिलने पर गन्ने की कटाई करें एवं चीनी मिल को साफ गन्ने की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि, किसानों का हित मिल के लिए सर्वोपरि है।ज्यादा से ज्यादा गन्ने की पेराई करना मिल की प्राथमिकता है।