उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र ने गति पकड़ ली है और चीनी उत्पादन भी अच्छे से शुरू हो चूका है।
गन्ना विभाग के आकड़ें के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 193.31 लाख टन गन्ने की पेराई हो चुकी है और अब तक 17.66 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ है। इस सीजन उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 110 लाख टन होने का अनुमान है।
वही चीनी उत्पादन के मामलें में महाराष्ट्र अभी भी आगे चल रहा है। महाराष्ट्र में अब तक 253.44 लाख टन गन्ना पेराई कर 20.93 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया है।
वर्त्तमान सीजन के आगमन के साथ ही गन्ना विभाग सुनिश्चित कर रहा है की इस बार गन्ना भुगतान सुचारु रूप से हो और किसानों को समय से भुगतान हो। आपको बता दे, मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के चलते चीनी मिलों ने पिछले पेराई सत्र के भुगतान में तेजी लाई है और वर्तमान सीजन में भी गन्ना भुगतान समय से हो रहा है।