बलरामपुर : जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा ने कहा की, बलरामपुर चीनी मिल, तुलसीपुर चीनी मिल तथा बजाज चीनी मिल इटई मैदा ने गन्ने की खरीदारी के लिए 174 क्रय केंद्र बनाए है। चीनी मिल प्रबंधन ने क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीदारी तथा गन्ना बेचने के लिए किसानों की पर्ची निर्गत करने की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है।
आरएस कुशवाहा ने बताया कि, बलरामपुर चीनी मिल ने 91, तुलसीपुर चीनी मिल ने 52 तथा बजाज चीनी मिल इटई मैदा ने 31 क्रय केंद्र बनाए गए है। बलरामपुर चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर 19 नवंबर, बजाज चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर 26 नवंबर व तुलसीपुर चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर एक दिसंबर से गन्ने खरीदने शुरू होगी। गन्ना खरीद के लिए किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पर्ची का एसएमएस भेजा जा रहा है।