7500 रुपए से ज्यादा देते हैं फ्लैट मेंटेनेंस तो लगेगा 18 प्रतिशत GST

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी करके सूचना दी है जिसमे कहा गया है की अगर आप फ्लैट के रखरखाव यानी मेंटनेंस के रुप में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) में प्रतिमाह 7500 रुपए से ज्यादा शुल्क दे रहे हैं, तो आप पर टैक्स की देनदारी बनेगी। वित्त मंत्रालय ने साफ किया है उन लोगो को 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।

आपको बता दे अगर चार्ज 7,500 रुपये से अधिक है तो पूरी राशि पर टैक्स की देनदारी बनेगी। उदहारण के तौर पर अगर आप प्रति माह 10000 मेंटिनेंस चार्ज दे रहे है तो 18 फीसदी जीएसटी 10000 रुपये पर लगेगी, ना ही 2500 पर (10000 -Rs 7,500)।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि यदि मासिक मेंटेनेंस शुल्क 7,500 रुपये से अधिक नहीं होगा तभी फ्लैट मालिक को GST से छूट दी जाएगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here