केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को भारत में 24 घंटे के दौरान कोरोनो वायरस के 23,950 केसेस और 333 लोगों की मौत के मामले सामने आए। भारत में कुल कोरोना वायरस की संख्या अब 1,00,99,066 हो गई है।
कोरोनवायरस संक्रमण से ठीक होने वालो की संख्या 96,63,382 हो गई है, और राष्ट्रीय रिकवरी दर 95.69 प्रतिशत तक पहुँच गई। जबकि कोरोना वायरस केस की मृत्यु दर 1,46,444 (1.45 प्रतिशत) है।
मंत्रालय ने कहा देश में कुल 2,89,240 सक्रिय कोरोना वायरस के मामले हैं। टोटल केसलोड में सक्रिय मामले 2.86 प्रतिशत है।