यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
कुशीनगर, 14 मार्च, जिले के कसया में किसान पंचायत कर रहे भारतीय किसान यूनियन के 26 कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में इन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय के आदेश पर पुलिस ने गन्ना विकास समिति परिसर से गिरफ्तार किया। 14 पुरूष एवं 12 महिला सहित कुल 26 सदस्यों को थाने लाकर दो घण्टे बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह गन्ना पर्ची वितरण व भुगतान में चली आ रही धांधली को रोकने की मांग को लेकर सभा कर रहे थे। आरोप था कि किसानों की मांग पर सरकार ने गन्ना समितियों के माध्यम से तौल पर्ची वितरण, पड़ताल एवं सट्टा बनाने का निर्णय लिया, लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण यह व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। पर्ची के लिए किसान मारे-मारे फिर रहे हैं तो औने-पौने दाम पर क्रशर पर गन्ना बेचा जा रहा है। गौरतलब है कि सभा करने के लिये भाकियू ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। जबकि दूसरी तरफ भाकियू का कहना है कि सभा के लिये पत्र भेजा गया था। एसएचओ अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई की गई है। सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp