मेरठ: मवाना चीनी मिल ने लंबित भुगतान शुरू कर दिया है, जिससे गन्ना किसानों को कुछ राहत मिली है। मिल प्रबंधन ने बुधवार को 17.63 करोड़ रुपये का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के महाप्रबंधक प्रमोद बालियान ने कहा कि, गन्ना मूल्य भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए प्रबंधन कटिबद्ध है, और हमने पेराई सत्र 2020-21 में 12 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का कुल रुपये 359.22 करोड़ भुगतान किया है। अब भी मिल द्वारा बेची जा रही चीनी से प्राप्त धनराशि का 85 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, अगले पेराई सीजन की तैयारी शुरू कर दी गई है, और गन्ना सर्वे चल रहा है।