नई दिल्ली: 20 सितम्बर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में एक अहम फैसला लिया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, छोटे कारोबारियों को सालाना गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रिटर्न भरने से छुटकारा मिल सकता है। सरकार 2017-18 के सालाना रिटर्न भरने से राहत देने पर विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक GST काउंसिल कुछ दिन बाद होने वाली अपनी बैठक में पांच करोड़ रुपए से कम टर्नओवर वालों को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए GSTR-9, GSTR-9A और GSTR-9C भरने से मुक्त कर सकती है।
आकड़ो की बात की जाए तो, 30 से 40 लाख कारोबारियों/ट्रेडर्स को इस फैसले से राहत मिलने की उम्मीद है। बेहद कम फाइलिंग के चलते सीबीआईसी ने हाल में GSTR-9, GSTR-9A और GSTR-9C की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी थी।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार छोटे कारोबारियों को पहले साल के सालाना रिटर्न से मुक्त करने का मन बना चुकी है, जिसका ऐलान काउंसिल की बैठक में हो सकता है।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.