सहारनपुर : जनपद की चीनी मिलें किसानों का भुगतान करने में फिसड्डी साबित हुई है, जहां गांगनौली और गागलहेड़ी चीनी मिलों का पेराई सत्र समाप्त हो चुका है, व्ही अन्य मिलों का पेराई सत्र भी समाप्ति की ओर है।
जिले की एकमात्र देवबंद मिल ने किसानों को समय पर भुगतान किया है, लेकिन अन्य पांच चीनी मिलों पर किसानों का अब भी 502 करोड़ रुपये बकाया हैं।किसान गन्ना मूल्य भुगतान की तरफ आस लगाये बैठे है, लेकिन मिलें भुगतान करने में विफल साबित हुई है।
इससे आर्थिक संकट में फंसे किसान काफी गुस्से में है।502 करोड़ में से केवल गांगनौली चीनी मिल पर 301.52 करोड़ रुपये बकाया है। साथ ही शेरमऊ 41.80, गागलहेड़ी 66.2, नानौता 68.03 और सरसावा मिल 45.34 करोड़ के साथ भुगतान में पीछें रह गई है।बकाया भुगतान के लिए किसान और किसान संगठन सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें अब तक राहत नहीं मिली है।