मवाना चीनी मिल ने किया गन्ना भुगतान

मेरठ : मवाना चीनी मिल गन्ना किसानों के लंबित भुगतान के लिए काफी पुरजोर तरीकें से प्रयास कर रही है। और गन्ना भुगतान कर किसानों को राहत दी है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल ने सात फरवरी 2021 तक का 15.50 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। मिल ने अब तक कुल खरीदे गए गन्ने का 53 प्रतिशत भुगतान कर दिया है। मिल के महाप्रबंधक (गन्ना व प्रशासन) प्रमोद बालियान ने कहा की, किसानों का बकाया भुगतान ही अब हमारी प्राथमिकता है, अब तक 53 प्रतिशत भुगता किया गया है, और जल्द से जल्द शत प्रतिशत भुगतान करने का इरादा है। उन्होंने पेराई सत्र के लिए सहयोग देने के लिए किसानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, चीनी मिल द्वारा बेची जा रही चीनी से प्राप्त धनराशि का 85 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान में किया जा रहा है। अगले सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है और गन्ना सर्वेक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here