नई दिल्ली: भारत में कोरोना की स्थिति में सुधार नजर आ रही है। दिनोंदिन कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गई है। जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई है।
देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है। इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है।