उत्तर प्रदेश में 57.63 लाख लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन

लखनऊ: श्री पी. गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में दिनांक 25.03.2020 से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान कल प्रदेश में 130 अभियोग पकड़े़ गये, जिसमें 2715 ली. अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 06 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि श्री संजय आर. भूसरेड्डी, प्रमुख सचिव आबकारी के सक्रिय प्रयास से प्रदेश में अब 86 इकाईयों द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश में अभी तक 57.63 लाख ली. सैनिटाइजर का उत्पादन किया गया है तथा 47.85 लाख ली सैनिटाइजर की बिक्री प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर की जा चुकी है। इससे लगभग रू42.87 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व GST सहित प्राप्त हुआ है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here