गोरखपुर: आगामी पेराई सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है, लेकिन फिर भी कई चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान नहीं चुकाया गया है। पेराई सत्र शुरू होने से पहले कई मिलें प्रयास कर रही है की गन्ना भुगतान चुकाया जाए।
मिल प्रबंधन ने हाल ही में महराजगंज जिले के गन्ना किसानों के तीन करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान किया है, लेकिन अभी भी लगभग 7.40 करोड़ रुपये भुगतान होना बाकि है। भुगतान में देरी से किसान नाराज है।
राजय की चीनी मिलें लॉकडाउन प्रभाव से अभी तक उबर नही पाई हैं। चीनी मिलों को 8,447 करोड़ का भुगतान करना बाकी है। यह बकाया 2018-19 सीज़न के 4,942 करोड़ रुपये के तुलना में अधिक है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.