उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र अंतिम चरण में पहुंच चूका है। और कई चीनी मिलों ने पेराई बंद करना शुरू कर दिया है। फिलहाल अब तक राज्य में इस सीजन का शत प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ है, जिसके लिए प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है की मिलें जल्द से जल्द बकाया भुगतान कर दे।
26 मार्च तक, उत्तर प्रदेश में सीजन 2021-22 में चीनी मिलों ने लगभग 833.60 लाख टन गन्ने की पेराई की और 84.06 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक गन्ना किसानों को 18,647.83 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया, जो भुगतान का 71.28 प्रतिशत है।
2020-21 सीजन का लगभग शत प्रतिशत भुगतान हो चूका है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सीजन का अब तक गन्ना किसानों को 32,872.28 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया, जो भुगतान का 99.57 प्रतिशत है। इसके आलावा 2018-19 और 2019-20 सीजन का भी शत प्रतिशत भुगतान हो चूका है।
राज्य सरकार द्वारा जारी किये आकड़ें को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
Sir Next month sugar market –
Aashirvaad traders Udangudi