उत्तर प्रदेश में इस सीजन चीनी उत्पादन में कमी देखि जा रही है लेकिन गन्ना भुगतान के मामले में सरकार के प्रयत्न से चीनी मिलें समय से भुगतान करने की कोशिश करने में जुटी हुई है।
सरकारी आकड़ों के मुताबिक, 13 अप्रैल 2022 तक राज्य की चीनी मिलों ने 921.25 लाख टन गन्ना पेराई कर 93.15 लाख टन चीनी उत्पादन किया। और वही भुगतान के मामलें में अब तक 21,426.70 करोड़ रूपये का यानी 72.42 प्रतिशत भुगतान हुआ है। पिछले सीजन राज्य में 1027.50 लाख टन गन्ना पेराई कर 110.59 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया था।
आपको बता दे, महाराष्ट्र ने इस सीजन उत्तर प्रदेश को गन्ना और चीनी उत्पादन के मामलें में पछाड़ दिया है। और इसी के साथ देश में नंबर वन चीनी उत्पादक राज्य बनकर उभरा है।