कर्नाटक: चीनी मिलों को लोन चुकाने को कहा गया

बेंगलूर: जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों और एपेक्स बैंक ने पिछलें कई सालों से चीनी मिलों को तकरीबन 5,229 करोड़ रूपयें लोन दिया है और अब राज्य सरकार ने मिलों को लोन चुकाने के निर्देश दिए है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहकारिता विभाग के मंत्री एस.टी. सोमशेखर ने मंगलवार को 21 DCC बैंकों और एपेक्स बैंक द्वारा विभिन्न जिलों में स्थित विभिन्न चीनी मिलों को दिए गए लोन की समीक्षा की और अधिकारियों से एक सप्ताह में परिसंपत्तियां, देनदारियां, स्वामित्व और मिलों के प्रबंधन से संबंधित विवरण जमा करने के लिए कहा है।

मिलों को दिए गये 5,229 करोड़ लोन में से 4,864 करोड़ की राशि डीसीसी बैंकों और एपेक्स बैंक के चालू खातों में है, और 365 करोड़ की राशि एनपीए / NPA में बदल गई है। मंत्री सोमशेखर ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि, वे मिलों को लोन देने के दौरान सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here