चीनी मिलों द्वारा किया गया 111 करोड़ का गन्ना बकाया भुगतान

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में लंबित गन्ना भुगतान एक मुद्दा बना हुआ है। गन्ना विभाग और सरकार गन्ना भुगतान कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। जिले की मिलें भुगतान में काफी हदतक सफल रही है। जिलें की मिलों ने गुरुवार को 111 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 70 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान हो गया है और अब केवल 496 करोड रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान बकाया हैं। जिला गन्ना अधिकारी केएम मणि त्रिपाठी ने बताया कि, देवबंद त्रिवेणी मिल ने 13 करोड रुपए का भुगतान किया है। नानौता कॉपरेटिव मिल का 64 करोड़ तथा सरसावा कॉपरेटिव का 28 करोड का भुगतान हुआ हैं। 95 लाख रुपये बजाज गांगनौली तथा 5.5 करोड़ का भुगतान उत्तम शेरमऊ मिल ने किया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here