मेरठ: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों ने लंबित बकाया भुगतान की मांग को लेकर चीनी मिलों पर दबाव बनाना जारी रखा है। गन्ना भुगतान की मांग के लिए किसानों ने ट्वीटर का सहारा लिया है। किसानों ने ट्विट करके बकाया भुगतान की मांग की। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की अगुवाई में देशभर के मुख्य संगठनों से जुड़े किसानों ने ब्याज समेत गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ट्विटर गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया। सरदार वीएम सिंह ने एक ट्ववीट में कहा, “हम जमीन पर भी लड़ना जानते हैं और इंटरनेट पर डिजिटल स्ट्राइक करना भी जानते हैं. याद रहे पीएम का वायदा : 14 दिन में भुगतान वरना ब्याज मिलेगा #कर्जा_मुक्ति_पूरा_दाम #ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान।”
हम जमीन पर भी लड़ना जानते हैं और इंटरनेट पर डिजिटल स्ट्राइक करना भी जानते हैं
याद रहे पीएम का वायदा :
14 दिन में भुगतान वरना ब्याज मिलेगा #कर्जा_मुक्ति_पूरा_दाम#ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान— Sardar VM Singh (@SardarVm) September 6, 2020
और एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “मोदी जी अपना वायदा निभाओ, यूपी सरकार से ब्याज सहित भुगतान कराओ याद रहे पीएम का वायदा : 14 दिन में भुगतान वरना ब्याज मिलेगा #कर्जा_मुक्ति_पूरा_दाम #ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान।”
मोदी जी अपना वायदा निभाओ, यूपी सरकार से ब्याज सहित भुगतान कराओ
याद रहे पीएम का वायदा :
14 दिन में भुगतान वरना ब्याज मिलेगा #कर्जा_मुक्ति_पूरा_दाम#ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान— Sardar VM Singh (@SardarVm) September 6, 2020
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.