अफजलगढ़, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने का प्रति क्विंटल 450 रूपयें मूल्य करने की मांग की है। उनका कहना है की गन्ने की खेती करना अब महंगा साबित हो रहा है। ऐसी स्थिति में गन्ना मूल्य बढ़ाना अनिवार्य है, तभी किसान खुशहाल जीवन बिता सकता है। भाकियू की मासिक पंचायत में गन्ना मूल्य बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की गई। पंचायत में चीनी मिलों को 15 अक्तूबर से चलाने की मांग की गई। बैठक में इस साल के बकाया भुगतान पर भी चर्चा हुई, कई किसानों ने लंबित बकाया भुगतान के लिए राज्य सरकार से मध्यस्थता करने का आग्रह किया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
गन्ना भुगतान करवाया जाए
We Demond Rs.450/-p.Q. sugarcane price for cursing season 2020.21.