मुजफ्फरपुर, बिहार:रीगा चीनी मिल का पेराई सत्र समय पर शुरू कराने की मांग को लेकर गन्ना किसानों ने प्रदर्शन किया। भास्कर डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ईखोत्पादक संघ के बैनर तले सैकड़ों ईंख काश्तकारों ने गन्ना लेकर किसान भवन से मिल चौराहे तक प्रदर्शन किया। रीगा मिल का पेराई सत्र समय पर शुरू होने के साथ साथ गन्ने की पूरी खरीदारी की गारंटी की भी किसानों ने मांग की।
मिल प्रबंधन ने गन्ना भुगतान जल्द से जल्द करने का भी आश्वासन दिया है। आपको बता दे, राज्य में लंबित गन्ना बकाया का मुद्दा संसद में भी गूंजा था। संसद में सांसद सुनील कुमार पिटू ने सीतामढ़ी के गन्ना किसानों का बकाया चीनी मिल द्वारा अब तक नहीं चुकाया गया है इस पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने सरकार के इस समस्या का निदान करने के लिए अपने स्तर से जरूरी पहल करने का आग्रह किया था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.