मुंबई, एक अक्टूबर (PTI) रिजर्व बैंक की तरलता बढ़ाने के लिए 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने की घोषणा के बाद भी सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 72.84 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
रुपया शुक्रवार को 11 पैसे की बढ़त लेकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 72.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
हालिया कुछ सप्ताह के दौरान वैश्विक बाजारों की उथल-पुथल तथा डॉलर की मजबूती के बीच रुपया काफी कमजोर हुआ है। रिजर्व बैंक ने गिरते रुपये को संभालने के लिए कई कदम उठाये हैं।