मुंबई, एक अक्टूबर (PTI) मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद वापसी करने में सफल रहा।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60 अंक से अधिक गिरने के बाद 46 अंक की बढ़त लेकर 36,273.54 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,920.80 अंक पर लगभग स्थिर रहा।
इस सप्ताह बाजार की चाल पर रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक, वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा तथा कच्चे तेल की गतिविधियों का असर पड़ने का अनुमान है।
पिछले महीने सेंसेक्स में 2,417.93 अंक की गिरावट रही। शेयर बाजार के लिए सितंबर महीना फरवरी 2016 के बाद का सबसे बुरा महीना रहा।