मेरठ: मंसूरपुर चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र अक्टूबर से शरू हो जाएगा और इसके लिए प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। मिल के रखरखाव और मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चूका है। साथ ही गन्ना क्रय केंद्रों पर तोल कांटे लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। मिल के इस कदम से किसान बड़ी राहत मह्सूस कर रहें है, क्योंकि क्षेत्र में इस साल भी अच्छी फसल का अनुमान लगाया गया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंसूरपुर मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने कहा कि मिल का पेराई सत्र 25 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की 15 अक्टूबर से गन्ना पेराई सीजन की शुरुआत करने की योजना है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घोषणा की कि, पश्चिमी और पूर्वी यूपी चीनी मिलें क्रमशः 15 और 25 अक्टूबर से परिचालन शुरू कर देंगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.