बुलंदशहर : प्रदेश की चीनी मिलों की बिक्री को लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पूर्व बसपा सरकार पर तंज कसा। बुलंदशहर में आयोजित भाजपा की ग्रामीण और नगर मंडल की संगठनात्मक बैठक में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि, बसपा सरकार में चीनी मिल कौड़ियों के दाम बेची दी थी। तब बंद पड़ी उसी चीनी मिल को चलाने का काम हमारी सरकर ने किया। हमारी सरकार हमेशा से किसानों के उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है, किसान का विकास ही हमारी प्राथमिकता रही है।लंबित गन्ना बकाया भुगतना के लिए सरकार की तरफ से सभी प्रयास किये जा रहें है।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि, प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल शिशौदिया और संचालन अजय त्यागी ने किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रवेंद्र जांगड़ा, विजेंद्र प्रताप सोलंकी, विधायक होराम सिंह, संजय गुर्जर, संजय चौधरी, संतोष बाल्मीकि पूजा गुप्ता आदि समेत कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.