क्षेत्र में गन्ने पर रेड रॉट रोग का असर

सीतापुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब भी रेड रॉट का कहर जारी है, गन्ना क्षतिग्रस्त होने से किसान काफी चिंतित है। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सीतापुर क्षेत्र में भी गन्ना किसान रेड रॉट रोग से प्रभावित हैं। रेड रॉट से फसल सूखती जा रही है, और वजन भी तेजी से घट रहा है। रेड रॉट को गन्ने का कैंसर भी कहा जाता हैं। प्रसाशन इसके प्रभाव को कम करने के लिए बार बार जागरूकता अभियान भी चला रही है और किसानों को इसके रोकथाम के लिए उपाय बता रहा है।

हालही में उत्तर प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी द्वारा गन्ने के कैंसर के रूप में विख्यात रेड.रॉट (लाल सड़न) रोग के प्रकोप की रोकथाम/प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त गन्ना परिक्षेत्रों को एडवाइजरी जारी करते हुए इस रोग से प्रभावित क्षेत्रों में बीज प्रतिस्थापन हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here